राहुल ही नहीं क्रान्तिकारी तो पूरा परिवार है

Read Time: 7 minutes

पंजाब में हिम्मत दिखाकर राहुल ने बाजी पलट दी है। दूसरी पार्टियों में जहां भारी हलचल है वहां कांग्रेस में सन्नाटा है। दोनों जगह गहरी मार हुई है। अब ये राहुल पर है कि वे कैसे इसका राजनीतिक लाभ उठाते हैं। अगर पहले की तरह वे भलमनसाहत, आदर्शवाद, आंतरिक लोकतंत्र में उलझ गए तो यह पहल बेकार हो जाएगी।

● शकील अख्तर

चन्नी को पंजाब का सीएम बनाना राहुल का काम था अब उसे सही साबित करना दलितों का! सिर्फ राहुल के करने से कुछ नहीं होगा खुद दलितों को आगे आकर अपने सही नेताओं की पहचान करनी होगी। बनाया तो इन्दिरा गांधी ने भी था पहले बिहार में देश का पहला दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान, फिर राजस्थान में जगन्नाथ पहाड़िया।

भोला पासवान को तीन बार बनाया। मगर बिहार के दलित दूसरे पासवान, रामविलास के साथ चले गए जो दल बदल के रोज नए रिकार्ड बनाते हुए दलित राजनीति को अपने बेटे और भाइयों तक लाकर छोड़ गए। जो अब राजनीतिक विरासत, जो कुछ बची नहीं है और संपत्ति को लेकर जो बहुत ज्यादा है, आपस में लड़ रहे हैं।

जातियों में बंटी भारतीय राजनीति में हिस्सेदारी तो सब चाहते हैं, मगर अपने समुदाय के सही नेताओं का साथ देने, उनके उदार राजनीतिक दल और जोखिम उठाकर साहसिक फैसला लेने वाले उसके नेता को भूल जाते हैं।

कांग्रेस ने शुरू से समावेशी राजनीति की। सबको साथ लेकर चलने की। इसका प्रमाण सबसे बड़ा यही है कि हर समुदाय को उससे शिकायत रही कि वह दूसरे को ज्यादा तरजीह दे रही है।

परिवार में भी यही होता है। अगर सबको समान दृष्टि से देखा जा रहा है तो सब नाराज रहते हैं। परिवार, राजनीति हर जगह सब चाहते हैं कि उसे थोड़ा अतिरिक्त अटेंशन, विशेषाधिकार मिले। कांग्रेस ने वैसे तो सबको मगर जमीन पर जो उसका मूल जनाधार दलित, ब्राह्मण और मुसलमान था उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी देने में कभी कोताही नहीं की।

जगजीवन राम को बड़ा नेता बनने के लिए कांग्रेस ने ही अनुकूल अवसर उपलब्ध करवाए। उनके बाद इतने बड़े कद का दलित नेता और कौन हुआ? इसी तरह उनकी बेटी मीरा कुमार को अवसर देने में भी कांग्रेस ने कोई कसर नहीं रखी। यह अलग बात है कि दोनों ने कांग्रेस को उसके मुसीबत के समय में धोखा दिया।

चरणजीत सिंह चन्नी ने सही कहा कि राहुल क्रान्तिकारी नेता हैं। पूरे परिवार में यह गुण है। लाख राजनीतिक मजबूरियां हों मगर जब कोई क्रान्तिकारी विचार आता है तो परिवार इसे अपनाने से खुद को रोक नहीं पाता। इनमें सबसे महान तो सोनिया गांधी हैं, कभी इतिहास उनके साथ पूरा न्याय करेगा जो बिल्कुल भिन्न परिवेश से भारत आई। भारतीयता, यहां की परंपराएं, संस्कृति और इन सबसे बढ़कर राजनीति का बीहड़! सोनिया जी ने सब सीखा। देश की बातें और नेहरू गांधी परिवार की प्रगतिशीलता।

सोनिया ने पार्टी के कई बड़े नेताओं के विरोध के बावजूद महिला बिल लाकर कितना बड़ा क्रान्तिकारी कदम उठाया था। सोनिया ने कहा था मुझे मालूम है कि हमारी पार्टी के कुछ लोग इसके विरोध में हैं मगर यह महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है। महिला बिल का भारी विरोध हुआ था। पूरे देश में महिला विरोधी माहौल खड़ा कर दिया गया था। भाजपा को राज्यसभा में तो समर्थन करना पड़ा क्योंकि वह उनके बिना समर्थन के भी पास हो जाता मगर लोकसभा में करने से मना कर दिया।

और केवल महिला बिल नहीं। किसान कर्ज माफी, मनरेगा जैसे गांव और ग्रामीणों की जिन्दगी बदल देने वाले कार्यक्रम भी सोनिया ही लेकर आईं थीं। इसी तरह राजीव गांधी का पंचायती राज जिसमें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया। बड़ा क्रान्तिकारी कदम था। लेकिन इन सबसे उपर अपनी सरकार दांव पर लगाकर इन्दिरा गांधी का बैंकों का राष्ट्रीयकरण और राजाओं का प्रिविपर्स और प्रिवलेज खत्म करने का फैसला था।

जिसे मीडिया वंशवाद कहती है वह वंशवाद नहीं है। मीडिया को संघ प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए का मतलब समझना चाहिए। ये डीएनए है। जिसे देसी भाषा में कहा जाता है कि गरीब की भलाई करना इस परिवार के स्वभाव में है। खून में समाई क्रान्तिकारिता। नेहरू ने अंग्रेजों की जेल में रहकर शुरू की थी।

आज कांग्रेस हाशिए पर आ गई। कमजोर हो गई। मगर वह क्रान्तिकारिता नहीं गई। जो कोई नहीं करता वही ये लोग करते हैं।

हाथरस कि दलित लड़की सामूहिक बलात्कार के बाद मर गई। उसका शव परिवार को दिए बिना रातों रात जला दिया गया। आज उसके घर के बाहर गदंगी का ढेर लगा दिया गया है। पीड़ित परिवार के घर के बाहर लगी सीआरपी का कहना है कि वहां इतनी बदबू है कि खड़ा भी नहीं रहा जा सकता।

आखिरी बार इस परिवार से मिलने राहुल और प्रियंका गए थे। उसके बाद कोई नहीं गया। मायावती जो खुद को बार बार दलित की बेटी कहती हैं एक बार भी नहीं गईं। अखिलेश यादव भी नहीं गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी यूपी में दलितों के पांव धोए थे। मगर बलात्कार के बाद मर गई दलित लड़की के परिवार की सुध नहीं ली।

मुख्यमंत्री योगी ने पंजाब के पहले दलित सीएम बने चन्नी के यूपी चुनाव पर पड़ने वाले असर को देखकर दलितों को खूब याद किया। मगर इस दलित लड़की के परिवार को भूले ही रहे।

सबसे अधिक समय तक दलित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में ही रही हैं। मगर आज वहां एक पीड़ित परिवार की हालत क्या है यह मद्रास के एक अंग्रेजी अखबार ने देखा। जिसके बाद दुनिया को मालूम चला कि न्याय का तो अभी कुछ पता नहीं है लेकिन पीड़ित परिवार की परेशानियां बढ़ती जा रही है।

मायावती ने परिवार की कोई खोज खबर नहीं रखी। आज तो सरकार में भी उनकी चलती है। छापों के डर से वे पूरी तरह मुक्त हैं। सब साधन भी हैं। दलित परिवार की सुरक्षा और सम्मान की सारी व्यवस्थाएं करवा सकती हैं। मगर उन्हें इससे कोई मतलब नहीं दिखा।

चुनाव आ गए। अब तक हर चुनाव दलितों के सहारे जीतने वाली मायावती इस बार ब्राह्मणों के पीछे दौड़ रहीं थीं। हाथ में त्रिशूल ले लिया था। दलित को भूल गईं थीं। मगर राहुल ने पंजाब में दलित सीएम बनाकर धमाका क्या किया उन सहित सारे दलों में हलचल मच गई। इस समय चन्नी देश के एक मात्र दलित सीएम हैं। सोचिए जहां देश में कुल आबादी के 20 से 25 प्रतिशत दलित हों। सबसे ज्यादा दलित विमर्श होता हो वहां केवल एक दलित सीएम है।

दलित सीएम बनाने की कोशिश राहुल ने इससे पहले भी की। हरियाणा में। वहां अशोक चौधरी और कुमारी शैलजा को आगे बढ़ाने की बहुत कोशिश की। मगर हरियाणा में भुपेन्द्र हुड्डा इतने ताकतवर हो गए थे कि चौधरी को कई बार लहूलुहान तक कर दिया गया।

कांग्रेस की कमेटियां बैठीं मगर कुछ नहीं हुआ। वहां तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में मशहूर वकील आर के आनंद को हरवा दिया जाता है और जी टीवी के मालिक भाजपा के सुभाष चन्द्रा को जिता दिया जाता है।

मगर पंजाब में हिम्मत दिखाकर राहुल ने बाजी पलट दी है। दूसरी पार्टियों में जहां भारी हलचल है वहां कांग्रेस में सन्नाटा है। दोनों जगह गहरी मार हुई है। अब ये राहुल पर है कि वे कैसे इसका राजनीतिक लाभ उठाते हैं। अगर पहले की तरह वे भलमनसाहत, आदर्शवाद, आंतरिक लोकतंत्र में उलझ गए तो यह पहल बेकार हो जाएगी। ये सब चीजें जरूरी हैं, मगर आदर्श समाज में। समाज में जब समानता और संवेदना का माहौल होता है तब वहां मानवीय मूल्य चलते हैं।

फिलहाल तो राहुल को चन्नी को बताना होगा कि किसान, गरीब, छोटे दूकानदार, कम वेतन पाने वाले, दलित, मजदूर के हित में कैसे काम करें। राजनीति को धर्म से हटाकर वापस वास्तविक सवालों पर लाना होगा। रोजी रोटी की बात करनी होगी। तभी पंजाब में हिन्दू सिख और बाकी उत्तर भारत में हिन्दू-मुसलमान राजनीति से लोगों का ध्यान हटेगा।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

माफीनामों का ‘वीर’ : विनायक दामोदर सावरकर

Post Views: 164 इस देश के प्रबुद्धजनों का यह परम, पवित्र व अभीष्ट कर्तव्य है कि इन राष्ट्र हंताओं, देश के असली दुश्मनों और समाज की अमन और शांति में पलीता लगाने वाले इन फॉसिस्टों और आमजनविरोधी विचारधारा के पोषक इन क्रूरतम हत्यारों, दंगाइयों को जो आज रामनामी चद्दर ओढे़ हैं, पूरी तरह अनावृत्त करके […]

ओवैसी मीडिया के इतने चहेते क्यों ?

Post Views: 153 मीडिया और सरकार, दोनो के ही द्वारा इन दिनों मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें सही समय पर बताया जा सके कि उनके सच्चे हमदर्द असदउद्दीन ओवैसी साहब हैं। ● शकील अख्तर असदउद्दीन ओवैसी इस समय मीडिया के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। उम्मीद है […]

मोदी सरकार कर रही सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण!

Post Views: 99 ● अनिल जैन विपक्ष शासित राज्य सरकारों को अस्थिर या परेशान करने के लिए राज्यपाल, चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आदि संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग तो केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह-सात सालों से समय-समय पर किया ही जा रहा है। लेकिन […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture