गोरखपुर में कानूनी सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 23 जुलाई को
● पूर्वा स्टार ब्यूरो
गोरखपुर। ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (एचआरएलएन) के तत्वावधान में गोलघर स्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सभागार में 23 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से कानूनी सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में नागरिकों के संवैधानिक व कानूनी अधिकारों पर चर्चा के साथ-साथ लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार एवं एक्टिविस्ट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स लाॅ नेटवर्क (एचआरएलएन) से जुड़े अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय एक्टिविस्ट, अधिवक्ता, नागरिक संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे।