कांग्रेस : संगठन में जान फूंकने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सांगठनिक कौशल और क्षमता बढ़ाने के लिए गोरखपुर में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा।
● गरिमा सिंह / पूर्वा स्टार
गोरखपुर। खुद को चुुस्त दुरुस्त करने और समरभूमि में विचारधारा आधारित तथ्यों-तर्कों से लैस अनुशासित कार्यकर्ताओं की फौज उतारने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बहुप्रतिक्षित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आरंभ कर दिया। गोरखपुर के गोला बाजार स्थित वीएसएवी पीजी कालेज में शनिवार को पहले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्वी जोन के इंचार्ज विश्वविजय सिंह के संयोजकत्व में आयोजित और दो दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्यारह जिलों के 155 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। शिविर में कई वरिष्ठ नेता और विशेषज्ञ पार्टी का इतिहास, विचारधारा, कांग्रेस की उपलब्धियां, आर्थिक नीति, देश निर्माण में योगदान, भारतीय संस्कृति, संविधान आदि विषयों पर इन ब्लाक अध्यक्षों की समझ और परिष्कृत करेंगे। कैंप में संघ व बीजेपी के क्षद्म राष्ट्रवाद और साम्प्रदायिक उन्माद से देश व समाज को बचाने के उपाय पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही सेवादल ब्लाक अध्यक्षों को कठोर अनुशासन व सामुदायिक सेवा का पाठ पढ़ाएगा।
शनिवार को सुबह करीब 10 बजे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा किए गए ध्वजारोहण से प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर सिर पर गांधी टोपी पहने बेहद अनुशासित ढंग से कतारबद्ध खड़े शिविरार्थियों ने ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगीत, झंडागीत व राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास है जिसने एक लंबी लड़ाई के बाद देश को आजाद कराया और पूरी तरह से लुट चुके इस निर्धन देश को विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ाते हुए दुनिया के ताकतवर मुल्कों की कतार में खड़ा किया।
दुर्भाग्यवश इस वक्त देश की सत्ता पर काबिज दल समाज को धर्म- सम्प्रदाय के आधार पर बांटने और निजीकरण के रास्ते देश की सारी सम्पत्ति कुछ कारपोरेट घरानों के हवाले करने की नीति पर बढ़ चुका है जो इस देश को एक और बटवारे तथा गुलामी की ओर ले जाता है। देश-समाज को इस खतरे से बचाने के लिए वैचारिक रुप से समृद्ध व अनुशासित राजनैतिक कार्यकर्ताओं की जरूरत है।
अजय कुमार लल्लू
उन्होंने कहा कि ये ट्रेनिंग कैंप इसमें शामिल लोगों की राजनीतिक, सामाजिक समझ विकसित करने में सहायक होगा और सांगठनिक कौशल व कार्यक्षमता को और बढ़ाएगा। कैंप से निकले लोग गांधी, नेहरु, पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने में ज्यादा कारगर तरीके से अपनी क्षमता का उपयोग कर सकेंगे।
कल प्रियंका गांधी करेंगी सम्बोधित
शिविर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वेविनार के जरिए कल सम्बोधित करेंगी। उनके सम्बोधन का कार्यक्रम आज ही तय था लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से वे आज सम्बोधित नहीं कर सकीं। अब समापन पर सम्बोधित करेंगी।
कल निकाली जाएगी प्रभातफेेरी
रविवार को शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत रामधुन से होगी। फिर गोला बाजार कस्बे में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद दिन के दूसरे कार्यक्रम होंगे।