प्रशिक्षण के जरिये वर्करों को तेज करेगी कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्षों का पहला प्रशिक्षण शिविर 13-14 मार्च को गोरखपुर में
● दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे 11 जिलों के 155 ब्लॉक अध्यक्ष
● वरिष्ठ नेता और विशेषज्ञों की टीम करेगी प्रशिक्षित
● प्रियंका गांधी और अजय लल्लू भी संबोधित करेंगे प्रशिक्षणार्थियों को
● आलोक शुक्ल
गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी अपने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से पुष्ट करने और उनकी सांगठनिक क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने जा रही है। पहला प्रशिक्षण पूर्वांचल जोन के गोरखपुर में 13 व 14 मार्च को आयोजित हो रहा है। शिविर का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी जबकि समापन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करेंगे।
गोरखपुर के दक्षिणांचल में गोला बाजार स्थित वीएसएवी पीजी कालेज परिसर में दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 155 ब्लाक अध्यक्ष शामिल होंगे। जिन्हें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व विशेषज्ञों की टीम पार्टी के इतिहास, संघर्ष, कार्य आदि की जानकारी देने के साथ ही संगठन की गतिविधियों को तेज करने और चुनाव की तैयारियों के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
12 को ही आ जाएंगे प्रशिक्षणार्थी
शिविर में शामिल होने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष एक दिन पहले ही 12 मार्च की शाम तक गोला बाजार पहुंच जाएंगे। सभी के ठहरने की व्यवस्था शिविर में ही की गई है। ठहरने के लिए शिविर स्थल में कुल चार ब्लाक बनाए गए हैं जिनका नामकरण पूर्व कांग्रेस नेताओं के स्मृति में किया गया है।
13 को आयेंगे प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 13 मार्च की शाम शिविर में पहुचेंगे और रात में शिविर में ही सबके साथ रुकेंगे। दूसरे दिन पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और शिविर में शामिल लोगों को प्रमाणपत्र देंगे।
शिविर में होगा
शिविर में पहला दिन दो सत्रों में विभाजित होगा। सुबह सबसे पहले रामधुन होगा। इसके बाद कस्बे में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। फिर झंडोत्तोलन के साथ शिविर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। पहले सत्र में वरिष्ठ नेता व विशेषज्ञों की टीम शिविरार्थियों की क्लास लेगी। दूसरे सत्र में समूह चर्चा, सामुदायिक कार्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन भी सुबह की शुरुआत रामधुन से होगी। उसके बाद दोपहर तक ट्रेनिंग और फिर शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसी सत्र में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी संबोधित करेंगे।
इन जिलों के ब्लाक अध्यक्ष होंगे शामिल
वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती।

कांग्रेस के पूर्वांचल जोन के ब्लाक अध्यक्षों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उन्हें कांग्रेस के इतिहास, देश निर्माण में कांग्रेस की भूमिका, और साम्प्रदायिक ताकतों के झूठ, प्रोपेगंडा के जवाब में सही तथ्य तर्क रखने के गुर बताये जायेंगे। संगठन के विस्तार पर भी मंथन किया जाएगा।
विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस
