बीजेपी की ट्रोल आर्मी का सामना करने को आ रही कांग्रेस की साइबर सेना!
भारतीय जनता पार्टी की साइबर आर्मी का सामना करने के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कस कर सामने आ रही है। राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी ऐसे लोगों को नियुक्त करेगी जो बीजेपी की ट्रोल आर्मी का सामना कर सकें।
● डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल/विवेक कुमार श्रीवास्तव
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत पकड़ की बदौलत विपक्षी नेताओं और दूसरी विचारधारा वालों को ट्रोल करने में आगे रहने वाली बीजेपी को अब कांग्रेस कड़ी चुनौती देने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की साइबर आर्मी का सामना करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में अपना नेटवर्क मजबूत करने का फैसला लिया है। इस बाबत खुद राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी ऐसे लोगों को नियुक्त करेगी जो बीजेपी की ट्रोल आर्मी का सामना कर सकें।
राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे पैसे लेकर बीजेपी के नफ़रत फैलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कांग्रेस की ‘सच की सेना’ में शामिल हों।
उन्होंने ट्वीट कर युवाओं से कहा कि ‘वे भारत की अवधारणा की रक्षा के केंद्र में हैं। भारत को अहिंसक योद्धाओं की ज़रूरत है जो सच, सहानुभूति और सहिष्णुता का प्रचार करें।’
सोशल मीडिया पेज और हेल्पलाइन नंबर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पेज की भी घोषणा की है, जिससे युवा जुड़ सकते हैं। इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने आन्दोलनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए #SpeakUpForFarmers अभियान चलाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि जब किसान अपनी आवाज़ उठाता है तो उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देती है।
बीजेपी का सामना करेगी कांग्रेस
बीजेपी पहली राजनीतिक पार्टी थी, जिसने अपना सोशल मीडिया सेल शुरू किया था। इसके अलावा ऐसे हज़ारों लोग हैं, जो सीधे पार्टी या इसके सोशल मीडिया सेल से जुड़े हुए नहीं हैं, पर पार्टी के समर्थक हैं। ये पार्टी, सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मामूली आलोचना होने पर भी मैदान में कूद पड़ते हैं और मोर्चा संभाल लेते हैं।
कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा जाता है कि उसका सोशल मीडिया काम बहुत ही ढीला-ढाला रहा है। वह न तो तेज़ है, न ही आक्रामक। राहुल गांधी की इस पहल के बाद पार्टी के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी मजबूती मिलने की आशा बलवती हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी के इस कदम से जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि देर से ही सही, कांग्रेस इस दिशा में सक्रिय हो रही है।
