एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह से संविदा एएनएम संघ ने मिलकर बताई समस्याएं, विधान परिषद में उठेगी मांगेें

Read Time: < 1 minute

● पूूर्वा स्टार ब्यूरो

गोरखपुर। एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नियमित पदों पर नियुक्ति, गृह जनपद स्थानान्तरण, सम्मानजनक वेतन आदि मांग की गई है। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने एएनएम संघ को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को विधान परिषद में उठाएंगे।

एमएलसी श्री सिंह ने विस्तार से एएनएम महिलाओं की समस्याएं सुनी और कहा कि एएनएम संविदा महिलाओं की नियमित पदो पर बार बार परीक्षा ना कराकर अनुभव आधार पर समायोजन करने, वेतन नियमित होने तक 25000 रूपए मासिक वेतन देने, गृह जनपद ट्रान्सफर करने तथा एएनएम महिलाओं का 50 लाख का बीमा करने की मांग उचित है। वे इन समस्यााओं को सदन में उठायेंगे।

एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने वालों में एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता पांडेय, मीना पाण्डेय, विन्द्रावती यादव, अनीता, विभा मिश्रा, सीमा राय, सतेन्द्र, एसपी पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, डबली, किरन, मीरा, हेमलता, वीना आदि शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

‘उसने गांधी को क्यों मारा’- गांधी हत्या के पीछे के ‘वैचारिक षड्यंत्र’ को उजागर करती किताब

Post Views: 201 गांधी की हत्या, उसके कारण, साजिश और ‘विकृत मानसिकता’ के उभार को अपनी हालिया किताब ‘उसने गांधी को क्यों मारा ‘ में लेखक अशोक कुमार पांडेय ने प्रमाणिक स्त्रोतों के जरिए दर्ज किया है। ● कृष्ण मुरारी ‘भारत एक अजीब देश है। इस देश में सत्ता हासिल करने वालों को नहीं त्याग […]

न बैंक खाता, न ही पंजीकरण फिर आरएसएस ने कैसे की महामारी में इतनी धन उगाही?

Post Views: 132 ● पूर्वा स्टार ब्यूरो नागपुर। नागपुर के एक कार्यकर्ता मोहनीश जबलपुरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज़ करके संगठन के धन के स्रोत की जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले साल जून में आरएसएस ने दावा किया था […]

ये सीएम की भाषा है…युवाओं की संपत्ति जब्त करने की धमकी दे ट्रोल हुए योगी आदित्यनाथ

Post Views: 221 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश में गुंडाराज के खिलाफ अक्सर ही बयान देते रहते हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट की भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया आ रही है। ● पूर्वा स्टार ब्यूरो उत्तर प्रदेश में गुंडाराज के खिलाफ अक्सर ही बयान देते […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture