यूपी : अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, की कार्रवाई की मांग
● डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला / पूर्वा स्टार
लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के कर्मचारी अपने ही विभाग के प्रमुख सचिव बाबू लाल मीणा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों ने उनके खिलाफ जुलूस निकाला और सचिवालय पहुंचकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। कर्मचारियों ने मुख्य सचिव आरके तिवारी से मिलकर बाबू लाल मीणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कर्मचारियों का कहना है कि बाबू लाल मीणा द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि मीणा उनके साथ गली गलौज करते हैं और इनके साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। मीणा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ में पैदल मार्च निकाला और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है।

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने तीन पन्ने के ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मानसिक रूप से अंसतुलित होकर या जानकारी के अभाव में कुंंठाग्रस्त होकर प्रमुख सचिव मीणा अनुभाग अधिकारी से लेकर विशेष सचिव व महिला कर्मचारियों तक को अपमानित करते रहते हैं और विरोध करने पर कॅरियर खराब करने की धमकी देते हैं। उनके दुर्व्यवहार से विभागीय लोग काफी दुखी हैं जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि इसी दौरान प्रमुख सचिव किसी बात पर नाराज हो गए और बैठक में ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। आईएएस अधिकारी द्वारा भरी मीटिंग में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है।
