पंजाबी गीतों में किसान आंदोलन की गूंज

Read Time: 6 minutes

नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ बैठे किसानों को पंजाब के गायकों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। नवंबर के अंत से जनवरी के पहले सप्ताह तक विभिन्न गायकों के दो सौ अधिक ऐसे गीत आ चुके हैं, जो किसानों के आंदोलन पर आधारित हैं। कंवल ग्रेवाल और हर्फ चीमा की नई एल्बम किसानों के आंदोलन पर आधारित हैं।

● हरजिंदर

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ तबसे सुर्खियों में हैं जबसे उनके खिलाफ आयकर जांच की खबर उड़ी है। दोसांझ का दोष बस इतना ही है कि उन्होंने न सिर्फ किसान आंदोलन का समर्थन किया था बल्कि एक बार वे दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी दिखाई दिए थे और कंगना रनौत से भी उलझे थे।

उन्हें जिस तरह से निशाना बनाया गया वह यह भी बताता है कि किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं की जितनी समझ सरकार को है पंजाब के कलाकारों की उसकी समझ उससे कहीं ज्यादा कम है। पंजाबी के कईं दूसरे कलाकार इस आंदोलन में बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और कुछ तो इस आंदोलन का चेहरा भी बन चुके हैं।

दिलजीत दोसांझ इसलिए नजर आ जाते हैं कि वे हिंदी की कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं और हिंदी क्षेत्र में उन्हें पहचाना जाने लगा है।
वे सुर्खियों में भी इसीलिए आए कि किसान आंदोलन कवर कर रहे दिल्ली के पत्रकार उन्हीं को पहचानते थे इसलिए उन्हें खासा कवरेज भी मिल गया। 

इसके अलावा कंगना से ट्विटर पर उनकी झड़प भी काफी चर्चा में आ गई। इस पूरे दौर में अगर किसान आंदोलन का कोई कलाकार चेहरा बन सके तो वे कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा जैसे लोग हैं। 

ये कलाकार इस पूरे दौर में सिंघू बॉर्डर पर सक्रिय दिखाई दिए। कंवर ग्रेवाल तो बहुत सारी सभाओं में किसान नेताओं के साथ मंच पर भी नजर आए। 

निसंदेह कंवर ग्रेवाल इस समय पंजाबी लोक संगीत का सबसे लोकप्रिय नाम हैं, जिनके कार्यक्रमों के टिकट न सिर्फ हाथोंहाथ बिकते हैं बल्कि बाद में ब्लैक भी होते हैं।

किसान आंदोलन में कंवर ग्रेवाल की यह मौजूदगी ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इस दौरान हर्फ चीमा के साथ उनके चार एलबम भी आ गए हैं- पातशाह, ऐलान, पेचा और इतिहास। ये चारों किसान आंदोलन पर हैं। 

पातशाह कहता है हमने सड़कों को ही अपना किला बना लिया है। ऐलान के बोल हैं- तैनू दिल्लीए एकॅठ परेशान करूंगा। जबकि पेचा कहता है- वेला आ गया जाग किसाना, पेचा पय गया सेंटर नाल।

एक चैनल पर हर्फ चीमा पिछले दिनों यह कहते सुने गए कि ‘अब लगता है कि हम वाकई लोक कलाकार हो गए हैं।’ ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ हर्फ चीमा और कंवर ग्रेवाल ही किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय हैं।

पंजाबी कलाकारों के किसान आंदोलन को समर्थन का सही अंदाज लगाना हो तो हमें सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर शुरू हुए चैनल ‘किसान आंदोलन-म्यूज़िक‘ को देखना होगा।

यह चैनल तो पहले बन गया था लेकिन 27 नवंबर से इसमें एलबम और उनके गीत डालने शुरू किए गए। चार जनवरी तक इसमें 223 एलबम डाले जा चुके हैं और सभी पूरी तरह किसान आंदोलन पर ही हैं। 45 दिन पुराने आंदोलन के हिसाब से शायद यह एक वैल्यूड रिकाॅर्ड होगा।

इसे देखकर लगता है कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों शायद किसान आंदोलन के अलावा किसी और विषय पर कुछ नहीं हो रहा है।
इनमें से कोई भी एलबम वैसा अनगढ़ नहीं है जैसे कि आमतौर पर आंदोलन करने वाले लोगों के गीत संगीत होते हैं। ये सभी पेशेवर गायकों के पूरी तरह प्रोफेश्नल एलबम हैं। कुछ में पाॅप म्यूजिक है तो कुछ में रैप, लेकिन ज्यादातर पंजाब की परंपरागत लोक शैली के गीत हैं।

हालांकि तकरीबन सभी में संगीत का अंदाज बिलकुल नया है। यहां तक कि पंजाब के कुछ डाॅडी जत्थे भी किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पंजाब का डाॅडी संगीत मूल रूप से धार्मिक कथाओं का गायन शैली बखान करने के लिए इस्तेमाल होता है। 

डाॅडी जत्थे गांव-गांव जाकर अपने गायन और कथाओं से लोगों में जोश भरने का काम करते हैं। अब वे किसान आंदोलन को लेकर लोगों में जोश भर रहे हैं.इन से हर दूसरा एलबम दिल्ली को चेतावनी देता दिखाई देता है, कुछ तो उसे चुनौती भी दे रहे हैं।

तकरीबन आधा दर्जन एलबम ऐसे हैं जिनका शीर्षक है- सुण दिल्लीए। कुछ ऐसे हैं जो दिल्ली का घमंड तोड़ना चाहते हैं। कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घमंड की भी बात करते हैं। कुछ उनका मजाक भी बनाते हैं। जिनका मजाक बनाया गया उनमें कंगना रनौत भी हैं। जबकि बहुत सारे सिर्फ अपने हक की बात कर रहे हैं।

पंजाबी की ‘बबीहा बोले‘ शैली का एक गीत ‘बबीहा मोदी दा‘ भी रिलीज़ हुआ है। गुरमीत सिंह लांडरा का डाॅडी जत्था कहता है- दिल्ली अब तुम्हें पता लगा गया होगा कि किसान किसे कहा जाता है।

पम्मा डुमेवाल दिल्ली की सर्द रातों में धरना दे रहे बुजुर्ग किसानों को याद करते हुए कहते हैं कि इस बार मैं किसी से नया साल मुबारक नहीं कह पाऊंगा।

सिर्फ पुरुष गायक ही नहीं महिला गायक भी पूरे जोश से सक्रिय हैं। रुपिंदर हांडा गा रही हैं- पेचा दिल्ली नाल चड़या पया, पारा जट्टा द वी चड़या पया।

गुलरेज अख्तर दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे अपने पति से कहती हैं- तुम अपने खेतों की चिंता छोड़ दो, अगर तुम खेतों के राज हो, तो मैं भी खेतों की रानी हूं, मैं खेतों को पानी भी लगा दूंगी और बाकी काम भी कर दूंगी, फिर जब तुम यह लड़ाई जीतकर आओगे तो दिल्ली से अपने गांव तक चप्पे-चप्पे पर दिये जलाऊंगी।

यहां ‘है साडा हक‘ नाम के एलबम का जिक्र भी जरूरी है। इस एलबम को तमिलनाडु के संगीतकारों और गीतकारों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। एलबम के कवर पर दो ही भाषाएं हैं- गुरमुखी और तमिल।

हम दिल्ली की सीमाओं पर जो देख रहे हैं वह किसानों का धैर्य और उससे उपज रहा राजनीतिक दबाव है जबकि ये गीत बता रहे हैं कि किसानों का गुस्सा एक सामाजिक और सांस्कृतिक गहराई भी पा चुका है।

ठीक यहीं पर एक नजर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी डाल लेनी चाहिए। कहा जाता है कि भारत का सबसे बड़ा गैर फिल्मी संगीत उद्योग पंजाबी संगीत उद्योग ही है।

अगर इसे पंजाबी के धार्मिक संगीत से अलग कर दें, तो भी कुछ अनुमानों के अनुसार इसका सालाना कारोबार एक हजार करोड़ रुपये के आसपास है। इस उद्योग का मुख्य केंद्र चंडीगढ़ के पास मोहाली में हैं, जहां हर रोज दो दर्जन से ज्यादा गीत रिकाॅर्ड होते हैं।

वैसे पंजाब का यह संगीत उद्योग मोहब्बत, लड़कियों की खूबसूरती, शराब और फूहड़ चुटकुलों के लिए ही ज्यादा जाना जाता रहा है। लेकिन नए रुझान देखते हुए लगता है कि इन दिनों मोहाली में किसान आंदोलन के अलावा किसी और विषय पर रिकाॅर्डिंग शायद नहीं चल रही।

पंजाबी संगीत उद्योग में एक कहावत है- आज जो पंजाब सुन रहा है, कल उसे पूरा देश सुनेगा. क्या इस बार भी यही होगा?

(लेखक शोधार्थी हैं) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

इंसानियत के लिए डरावनी है यूएन की ताजा जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट

Post Views: 117 संयुक्त राष्ट्र की जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अगले 20 साल में दुनिया के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्शियस इजाफा तय है, ग्लोबल वार्मिंग की इस रफ्तार पर भारत में चरम गर्म मौसम की आवृत्ति में वृद्धि की उम्मीद। ● जनपथ धरती की सम्‍पूर्ण जलवायु प्रणाली के हर क्षेत्र में पर्यावरण में […]

पेगासस जासूसी और भारतीय लोकतंत्र के इम्तिहान की घड़ी

Post Views: 107 ● एमके वेणु जब सरकारें यह दिखावा करती हैं कि वे बड़े पैमाने पर हो रही ग़ैर क़ानूनी हैकिंग के बारे में कुछ नहीं जानती हैं, तब वे वास्तव में लोकतंत्र की हैकिंग कर रही होती हैं। इसे रोकने के लिए एक एंटीवायरस की सख़्त ज़रूरत होती है। हमें लगातार बोलते रहना […]

जो अमेरिका में हुआ वह भारत में क्यों नहीं होगा?

Post Views: 138 अमेरिका में वह हो गया जिसकी आशंका लंबे समय से जताई जा रही थी। ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया। यह तब हुआ जब संसद जो बाइडन के राष्ट्रपति होने की औपचारिकता पूरी करने के लिये बैठी थी। ● आशुतोष  आख़िर अमेरिका में वह हो गया जिसकी आशंका […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture