भारत- नेपाल बार्डर खोलने के लिए नेपाल के महेशपुर में प्रदर्शन

Read Time: < 1 minute

● पूर्वा स्टार ब्यूरो 

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा स्थिति महेशपुर नाका पर जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के कार्यकर्ताओं और नेपाली नागरिकों ने भारत-नेपाल बार्डर खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह के अंदर बार्डर को नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीते 4 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा के महेशपुर नाका पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के जिलाध्यक्ष मुकुल गिरी ने कहा कि भारत-नेपाल का संबंध सदियों पुराना है। ये संबंध आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व रोटी-बेटी का है। कोरोना के नाम पर बेवजह नौ महीने से बार्डर को बंद किया गया है। लोगों को शादी विवाह, समान की खरीदारी, दवा के लिए  भारत का रूख करना पड़ता है ऐसे में नौ महीने से सीमा बंद रहने से मधेश की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

उन्होंने नेपाल की ओली सरकार को निकम्मी करार देते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर मधेशियों का शोषण किया जा रहा है। जो अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

प्रदर्शनकारियों में धीरेंद्र यादव, गोविंद पटेल, जगदीश गुप्ता, उद्बोधन, रामाज्ञा पांडेय, योगेंद्र पांडेय, उर्मिला पाण्डेय, व्यासमुनि यादव, विनोद पटेल, मुकेश तिवारी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, महेंद्र गुप्ता के नाम उल्लेखनीय हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

‘उसने गांधी को क्यों मारा’- गांधी हत्या के पीछे के ‘वैचारिक षड्यंत्र’ को उजागर करती किताब

Post Views: 254 गांधी की हत्या, उसके कारण, साजिश और ‘विकृत मानसिकता’ के उभार को अपनी हालिया किताब ‘उसने गांधी को क्यों मारा ‘ में लेखक अशोक कुमार पांडेय ने प्रमाणिक स्त्रोतों के जरिए दर्ज किया है। ● कृष्ण मुरारी ‘भारत एक अजीब देश है। इस देश में सत्ता हासिल करने वालों को नहीं त्याग […]

न बैंक खाता, न ही पंजीकरण फिर आरएसएस ने कैसे की महामारी में इतनी धन उगाही?

Post Views: 184 ● पूर्वा स्टार ब्यूरो नागपुर। नागपुर के एक कार्यकर्ता मोहनीश जबलपुरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज़ करके संगठन के धन के स्रोत की जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले साल जून में आरएसएस ने दावा किया था […]

ये सीएम की भाषा है…युवाओं की संपत्ति जब्त करने की धमकी दे ट्रोल हुए योगी आदित्यनाथ

Post Views: 260 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश में गुंडाराज के खिलाफ अक्सर ही बयान देते रहते हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट की भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया आ रही है। ● पूर्वा स्टार ब्यूरो उत्तर प्रदेश में गुंडाराज के खिलाफ अक्सर ही बयान देते […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture