नेपाल बार्डर : आम लोगों के लिए बंद लेकिन वीआईपी वाहनों की हो रही बेरोकटोक आवाजाही
● पूर्वा स्टार ब्यूरो
महराजगंज। कोरोना महामारी के कारण नौ महीने से भारत-नेपाल बार्डर बंद है जिससे दोनों देशों के आम नागरिक व व्यापारी बेहद परेशान हैं। बार्डर पर तैनात सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुछ नेपाली वीआईपी वाहन बेरोकटोक नेपाल बार्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में आ रहे हैं।
‘गोरखपुर न्यूज लाइन’ समाचार वेवपोर्टल की एक खबर के मुताबिक नेपाली नम्बर प्लेट वाली एक लक्जरी गाड़ी आए दिन महराजगंज जिले के ठूठीबारी कस्बे में घूमती देखी जाती है। मंगलवार को नेपाल बार्डर पार कर ठूठीबारी कस्बे में यह गाड़ी कई घंटे तक घूमती रही। जिसकी तस्वीरें स्थानीय नागरिकों ने न्यूज पोर्टल को भेजी हैं।
बार्डर बंद होने के बावजूद दिन के उजाले में नेपाली वाहनों का भारतीय क्षेत्र में आना सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है। आखिर यह वाहन किस मकसद से बार्डर बंद होने के बाद भी भारतीय क्षेत्र में आया और इसे कैसे आने दिया गया? एक तरफ दोनों देशों के आम लोगों की आवजाही रोकने के लिए सख्त निगाहबीनी की जा रही है तो दूसरी तरफ कुछ वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही बड़े सवाल खड़ा कर रही है।
