वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

Read Time: 4 minutes

तक़रीबन एक महीने पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक पटेल उनके राजनीतिक सलाहकार भी थे। 

● पूर्वा स्टार स्टाफ

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता ने बुधवार को तड़के करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली। 

उन्होंने कहा, ‘दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहा हूं। 25 तारीख को सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया।

फैसल और मुमताज ने बताया कि लगभग एक महीने पहले उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक पटेल उनके राजनीतिक सलाहकार थे। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे पटेल पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाने जाते थे।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल तीन बार 1977 से 1989 तक लोकसभा सांसद रहे थे और 1993 से गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा सांसद थे। संप्रग सरकार के समय वह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष वार्ताकारों में से एक थे।

पटेल एक ऐसे भरोसेमंद सहयोगी थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता : सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल एक ऐसे निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

सोनिया ने यह भी कहा कि पटेल का पूरी जीवन कांग्रेस को समर्पित था। उन्होंने एक शोक संदेश में कहा, ‘श्री अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है, जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, महासचिव विश्वविजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत देशभर के नेताओं ने पटेल के निधन पर दुख जताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की। वह अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद किया जाएगा। उनके बेटे फैसल से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उन्हें पार्टी का स्तंभ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह एक दुखद दिन है। श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे। वह कांग्रेस के लिए जिए और सबसे खराब समयों में भी पार्टी के साथ खड़े रहे। वह एक महत्वपूर्ण संपदा थे।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और उनके परिवार के प्रति मेरा प्यार और शोक संवेदनाएं।’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

माफीनामों का ‘वीर’ : विनायक दामोदर सावरकर

Post Views: 202 इस देश के प्रबुद्धजनों का यह परम, पवित्र व अभीष्ट कर्तव्य है कि इन राष्ट्र हंताओं, देश के असली दुश्मनों और समाज की अमन और शांति में पलीता लगाने वाले इन फॉसिस्टों और आमजनविरोधी विचारधारा के पोषक इन क्रूरतम हत्यारों, दंगाइयों को जो आज रामनामी चद्दर ओढे़ हैं, पूरी तरह अनावृत्त करके […]

ओवैसी मीडिया के इतने चहेते क्यों ?

Post Views: 218 मीडिया और सरकार, दोनो के ही द्वारा इन दिनों मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें सही समय पर बताया जा सके कि उनके सच्चे हमदर्द असदउद्दीन ओवैसी साहब हैं। ● शकील अख्तर असदउद्दीन ओवैसी इस समय मीडिया के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। उम्मीद है […]

मोदी सरकार कर रही सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण!

Post Views: 170 ● अनिल जैन विपक्ष शासित राज्य सरकारों को अस्थिर या परेशान करने के लिए राज्यपाल, चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आदि संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग तो केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह-सात सालों से समय-समय पर किया ही जा रहा है। लेकिन […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture