झूठे मुकदमों में फंसाकर कांग्रेसियों का उत्पीडऩ कर रही है योगी सरकार : लल्लू
कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के चेयरमैन आलोक प्रसाद और प्रवक्ता अनूप पटेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सभी जनपदों में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रेस कांफ्रेंस
लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि राज्य की योगी सरकार अपने फेल्योर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे आंदोलनों से डर गई है इसीलिए वह आए दिन झूठे मुकदमों में फंसाकर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है। लेकिन कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता सरकार के दमन व उत्पीडऩ से डरने वाला नहीं है।
उन्होंने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राज्य में दलितों, पिछड़ों, कमजोर वर्ग के लोगों के दमन व उत्पीडऩ लगातार लगी हुई है। इसका प्रमाण सूबे में दलितों, पिछड़ों के प्रति बढ़ रहा अपराध खुद है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन आलोक प्रसाद को एक ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें पीडि़ता का परिवार वादी ही नहीं है। पुलिस ने खुद झूठा मुकदमा लिखा और बिना किसी साक्ष्य या पीडि़ता के परिजनों के बयान के उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पीछे आलोक प्रसाद द्वारा महराजगंज जनपद में लड़ी जा रही गन्ना किसानों की लड़ाई है। इसी तरह कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल को भी फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने इन दोनों नेताओं के तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि रिहाई न होने की दशा में कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। प्रेस कांफ्रेंस को पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी और अनुसूचिज जाति प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी प्रदीप नरवाल ने भी संबोधित किया।
प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता कर दोनों कांग्रेस नेताओं के रिहाई की मांग की।
