झूठे मुकदमों में फंसाकर कांग्रेसियों का उत्पीडऩ कर रही है योगी सरकार : लल्लू

Read Time: 2 minutes

कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के चेयरमैन आलोक प्रसाद और प्रवक्ता अनूप पटेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सभी जनपदों में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि राज्य की योगी सरकार अपने फेल्योर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे आंदोलनों से डर गई है इसीलिए वह आए दिन झूठे मुकदमों में फंसाकर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है। लेकिन कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता सरकार के दमन व उत्पीडऩ से डरने वाला नहीं है।

उन्होंने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राज्य में दलितों, पिछड़ों, कमजोर वर्ग के लोगों के दमन व उत्पीडऩ लगातार लगी हुई है। इसका प्रमाण सूबे में दलितों, पिछड़ों के प्रति बढ़ रहा अपराध खुद है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन आलोक प्रसाद को एक ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें पीडि़ता का परिवार वादी ही नहीं है। पुलिस ने खुद झूठा मुकदमा लिखा और बिना किसी साक्ष्य या पीडि़ता के परिजनों के बयान के उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पीछे आलोक प्रसाद द्वारा महराजगंज जनपद में लड़ी जा रही गन्ना किसानों की लड़ाई है। इसी तरह कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल को भी फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने इन दोनों नेताओं के तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि रिहाई न होने की दशा में कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। प्रेस कांफ्रेंस को पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी और अनुसूचिज जाति प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी प्रदीप नरवाल ने भी संबोधित किया।

प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता कर दोनों कांग्रेस नेताओं के रिहाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

ओवैसी मीडिया के इतने चहेते क्यों ?

Post Views: 218 मीडिया और सरकार, दोनो के ही द्वारा इन दिनों मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें सही समय पर बताया जा सके कि उनके सच्चे हमदर्द असदउद्दीन ओवैसी साहब हैं। ● शकील अख्तर असदउद्दीन ओवैसी इस समय मीडिया के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। उम्मीद है […]

प्रियंका क्रीज पर और धरी रह गई फील्डिंग!

Post Views: 354 उत्तर प्रदेश की तीन बड़ी पार्टियों के नेता मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और मायावती अभी तक इस खुशफहमी में डूबे हुए थे कि कांग्रेस कहीं नहीं है, और बाकी दो भी कमजोर हैं। मगर प्रियंका के क्रीज पर पहुंचते ही सारी फिल्डिंग बिखर गई। हाफ पिच पर आकर उन्होंने दो ही लंबी हिट […]

इन्दिरा की साड़ियों से लेकर राजनीति तक सबका इस्तेमाल करती प्रियंका

Post Views: 193 राजनीति साहस की चीज है। प्रियंका ने इन्दिरा गांधी से सीखा। इन्दिरा भी तो ऐसे ही एक दिन अचानक उठकर बेलछी की तरफ रवाना हो गईं थीं। वहां भी पानी बरस रहा था। जाने का कोई साधन नहीं था। ऐसे में इस परिवार के साथ हमेशा आम आदमी खड़ा होता है। एक […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture