सपाइयों ने बसफोड़ समाज के बीच मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
● पूर्वा स्टार ब्यूरो
गोरखपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन रविवार को बसफोड़ समाज के बीच में मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा केक काटा गया। इस दौरान उपस्थित बच्चों, परिवार के लोग और सपा नेताओं बर्थडे सांग ‘हैप्पी बर्थडे टू यू नेताजी’ गाकर नेताजी के लम्बी आयु की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति निधि पांडेय ने कहा की नेता जी सदैव कहते हैं की समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही समाजवादियों का लक्ष्य होना चाहिए, इसी को साकार करने का प्रयास करते हुए आज नेता जी का जन्मदिन बसफोड़ समाज के बीच मनाया गया और बच्चों और परिवार के बीच केक, मिष्ठान, चाकलेट और फल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रमोद यादव एडवोकेट, सन्तोष यादव एडवोकेट व संजय कुमार पहलवान, मित्रप्रकाश व्यंकटेश नाथ तिवारी, सुरेन्द्र निषाद, कीर्ति गुप्ता, विकास यादव कक्कू, कमलजीत यादव, आफताब अहमद राजू, आफताब आलम, विनोद यादव, रौनक श्रीवास्तव, अकबर अली सल्लू, संगम सहित बसफोड़ समाज के बच्चे और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
