सपानेता कीर्तिनिधि ने पुत्रियों संग बँसफोड़ समाज के डेरे में किया कन्या पूजन, सोशल मीडिया में मिल रही सराहना
नवरात्र के अन्तिम दिन यानी नवमी तिथि को घर में कन्या पूजन का विधान है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन हिंदू परिवारों में कन्याओं का पूजन कर भोजन कराते हैं और मिष्ठान्न व फल के साथ दक्षिणा देते हैं जिससे भगवती माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं। इस बार कोरोना महामारी के फैलाव ने कन्या पूजन पर असर डाल दिया, बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में कन्या पूजन न कर सके क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी कन्याओं को किसी दूसरे के घर नहीं भेजना चाहता है। लेकिन, ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या रही जिन्होंने अपने घर में कन्या पूजन करने की बजाय कन्याओं के घर जाकर ही उनकी पूजा अर्चना की। ऐसे ही लोगों में गोरखपुर के सपा नेता कीर्तिनिधि पांडेय और उनकी पुत्रियां शामिल हैं जिन्होंने बँसफ़ोड़ समाज के डेरे में जाकर कन्या पूजन किया। सपा नेता का यह कार्य लोगों में खूब सराहा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता कीर्तिनिधि पांडेय अपनी पुत्री तनया और परी के साथ नवरात्र की नवमी को कन्या पूजन के लिए बँसफोड़ समाज के डेरे में पहुंचे और वहां अपनी मंशा जाहिर की तो समाज के लोगों को एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई उनकी कन्याओं की पूजा भी कर सकता है और वह भी उनके डेरे में आकर। जब यही बात उनसे दोबारा कही गई तो उन्होंने अपनी बच्चियों को बुलाया। पांडेय ने पुत्रियों संग मिलकर उन बच्चियों के पैर धुले और विधि विधान पूर्वक उनकी पूजा की। उसके बाद सभी को घर से तैयार कर लाया गया भोजन कराया गया फल व मिष्ठान्न वितरित किया गया।

सपा नेता और उनकी पुत्रियों के इस कार्य को सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा मिल रही है। फ़ेसबुक पर एक यूजर मुकुल राय ने लिखा है, “सामाजिक समरसता की एक मिसाल हैं हमारे Kirti भाई…बेहतरीन प्रयास..”

प्रहलाद यादव ने लिखा है, ‘समाज में धार्मिक समरसता लाने का सराहनीय कार्य’।
शरद चंद यादव ने लिखा, ‘महान कार्य। सैल्यूट करते हैं आपके इस जज्बे को। जय समाजवाद।’
सिंहासन सिंह यादव ने लिखा है, ‘अति सुंदर, असली समाजवाद है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मान सम्मान देना आप जैसे समाजवादी को शोभायमान हो रहा है। इसके लिए आपको और आपके पुत्री को साधुवाद।’
