यूपी में नयी समरसता, जहाँ दलित बेटी की लाश ज़बरन जला दी जाती है

Read Time: 4 minutes

सामाजिक समरसता का शायद एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, जिसमें लाश इसलिए जबरिया जलाना पड़ता है कि दुनिया को पता न चले कि लाश पर जार-जार बेबस माँ कैसे रोती है और कैसे सौ-पचास गाँव के लोग वहाँ आ कर आक्रोश में दिखाई देने लगते हैं।

• एन.के. सिंह

हिन्दुस्तान के आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफ़़र को अपनी बदनसीबी पर अफ़सोस था कि मरने के बाद ‘दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में’ (उन्हें रंगून जेल में अंग्रेज हुकूमत ने दफनाया था)। 

उत्तर प्रदेश के दलितों को भी शायद कुछ ऐसे ही दौर से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन एक फर्क के साथ-उनकी बेटियों का बलात्कार करने के बाद जबान काट दी जाती है, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी जाती है और जब वे मर जाती हैं तो जिले के अधिकारी रात के अँधेरे में गाँव में बहरा कर देने वाले सन्नाटे को पुलिस बूटों से तोड़ते हुए लाश को जला देते हैं। 

ग़रीब माँ-बाप लाश को देखने को तरसते हैं और जघन्यतम अपराध की शिकारी लड़कियों की आत्मा शायद एक बार उस घर को देखने को, जिसमें जीवन बिताया था।

सामाजिक समरसता का शायद एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, जिसमें लाश इसलिए जबरिया जलाना पड़ता है कि दुनिया को पता न चले कि लाश पर जार-जार बेबस माँ कैसे रोती है और कैसे सौ-पचास गाँव के लोग वहाँ आ कर आक्रोश में दिखाई देने लगते हैं।

‘पॉलिटिकली करेक्ट’

लोगों का आक्रोश में आना न तो ‘पॉलिटिकली करेक्ट’ स्थिति है न ही भारत के संविधान के अनुरूप क्योंकि इसी संविधान ने तो आर्टिकल 19(2) में आक्रोश की सामूहिक अभिव्यक्ति पर रोक लगाते हुए राज्य को शक्ति दी है कि लोक-व्यवस्था खराब हो तो ऐसे किसी भी अभिव्यक्ति को रोका जा सकता है। फिर अगर सत्ताधारी दल या उसके मुख्यमंत्री के लिए ऐसी स्थिति राजनीतिक रूप से नुक़सानदेह है तो कलेक्टर और एसपी को ‘लोक व्यवस्था की नयी परिभाषा’ देने में कितनी देर लगती है। यही तो अधिकारी समझा रहा था परिजनों को कि – मीडिया आज है, कल नहीं (जो नहीं कहा वह इशारों में था -पर पुलिस और उसकी लाठी तो हमेशा ‘सेवा’ में रहेगी)।

घटना के 16 दिन और पीड़िता के मरने के तीन दिन बाद आसानी से अधिकारी कह सकते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई। अब इसे झूठ कौन ठहराएगा? लाश तो जल चुकी है। हाथरस में मीडिया को गाँव जाने की इज़ाज़त नहीं है और राहुल और प्रियंका गाँधी को तो उस ओर रुख करने की भी नहीं।

अफ़सरशाही का ‘न्यू नॉर्मल’!

ये सब अफसरशाही का ‘न्यू-नार्मल’ है? क्यों नहीं, सिस्टम इस दूषित मानसिकता वाले अफसरों को सिलेक्शन में और दशकों की सेवा के बाद भी पहचान सका? चूंकि भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में ये आईएएस-आईपीएस बेहद ताक़तवर होते हैं, लिहाजा अपने कुकर्मों को छिपाने की शक्ति भी स्वतः मिल जाती है। राजनीति-अफसरशाही दुर्गठजोड़ के तहत आज का मुख्यमंत्री सीधा 10-12 साल की सेवा वाले कलेक्टर/एसपी से बात करता है। लिहाज़ा मध्यम और शीर्ष स्तर के अफ़सर उसे सही रास्ते पर लाने में अक्षम हो जाते हैं।

यह युवा अधिकारी सीएम को खुश करने के लिए हर स्याह-सफ़ेद करने को तत्पर होता है। क्या ऐसे में ज़रूरी नहीं कि चयन-प्रक्रिया में भारत के जीडीपी और जीएनपी में अंतर या यूरोप के पुनर्जागरण में धर्म की भूमिका पूछने की जगह ज़्यादा तरजीह उसके नैतिक-गुणक (मोरल कोशेंट) को दिया जाये और इसके लिए टूल्स विकसित किये जाएँ ताकि उस अफसर की प्राथमिकता संविधान-सम्मत समाज-कल्याण और कानून हो न कि तत्कालीन ‘राजनीतिक आका’।

माइकेल सेंडल की नयी ‘टाईरेनी ऑफ़ मेरिट’ (प्रतिभा का आतंक) शीर्षक एक बहुचर्चित किताब में इस ख़तरे की ओर आगाह करते हुए आशंका जाहिर की गयी है कि इससे उपजे अहंकार (अफ़सरशाही की नया अमानवीय स्वरूप) के ख़िलाफ़ आर्थिक-शक्ति असंतुलित से पीड़ित समाज में ज़बरदस्त आक्रोश पैदा हो रहा है। यह आक्रोश वर्तमान राष्ट्रीय सत्ता के लिए भी महंगा पड़ सकता है।  

प्रजातंत्र शायद अपने सबसे विद्रूप चेहरे में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

माफीनामों का ‘वीर’ : विनायक दामोदर सावरकर

Post Views: 202 इस देश के प्रबुद्धजनों का यह परम, पवित्र व अभीष्ट कर्तव्य है कि इन राष्ट्र हंताओं, देश के असली दुश्मनों और समाज की अमन और शांति में पलीता लगाने वाले इन फॉसिस्टों और आमजनविरोधी विचारधारा के पोषक इन क्रूरतम हत्यारों, दंगाइयों को जो आज रामनामी चद्दर ओढे़ हैं, पूरी तरह अनावृत्त करके […]

ओवैसी मीडिया के इतने चहेते क्यों ?

Post Views: 218 मीडिया और सरकार, दोनो के ही द्वारा इन दिनों मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें सही समय पर बताया जा सके कि उनके सच्चे हमदर्द असदउद्दीन ओवैसी साहब हैं। ● शकील अख्तर असदउद्दीन ओवैसी इस समय मीडिया के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। उम्मीद है […]

मोदी सरकार कर रही सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण!

Post Views: 170 ● अनिल जैन विपक्ष शासित राज्य सरकारों को अस्थिर या परेशान करने के लिए राज्यपाल, चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आदि संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग तो केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह-सात सालों से समय-समय पर किया ही जा रहा है। लेकिन […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture