संसद भवन (फोटो साभार पीटीआई)

क्या कोरोना और बेकारी से त्रस्त इस देश को एक नए संसद भवन की ज़रूरत है ?

Read Time: 8 minutes

आज़ाद भारत के तमाम ऐतिहासिक पलों के साक्षी और बयानबे बरस पुराने संसद भवन की समृद्ध ऐतिहासिक इमारत को किनारे कर अब एक नए संसद भवन के निर्माण की योजना समझ से बाहर है।

आलोक शुक्ल 

नई दिल्ली। अपने निर्माण द्वारा भावी पीढ़ियों की स्मृति में बने रहते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ने का प्रयास करना मानवीय प्रवृति है। दुनिया भर की सभ्यताएं और समय साक्षी हैं कि कितने ही शासकों ने बड़े-बड़े स्मारक और शहर सिर्फ इस चाह में बनवाए कि आनेवाली नस्लों द्वारा उन्हें सदियों तक याद रखा जाए। अंग्रेज़ों ने जब कलकत्ता की जगह अपनी नई राजधानी नई दिल्ली के निर्माण की योजना बनाई होगी तब उसके पीछे भी यह एक महत्वपूर्ण कारण रहा होगा। लेकिन तब उन्हें यह कहां पता था कि हिंदुस्तान में उनका शासन अब कुछ वर्षों में ही खतम हो जाने वाला है।
अंग्रेज़ वास्तुकार और ब्रिटिश सरकार के कुछ प्रतिनिधि यह सोचते थे कि यह निर्माण भारत में होना है, इसलिए उन्होंने नई दिल्ली की संरचना और निर्माण में पारंपरिक भारतीय वास्तुकला का समावेश और सम्मिलन सशक्त रूप से किया। शायद यही उन मुख्य कारणों में से एक है कि उनके द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन भारत में बनाई गई इमारतों और राजधानी को आज़ादी मिलने के बाद भी अपनाया।
बीसवीं सदी के आरंभ में जब कांग्रेस का आजादी आंदोलन जोर पकड़ने लगा तब ब्रितानी हुकूमत ने भारतीय शासन व्यवस्था में कई सुधार किये। इन्हीं सुधारों के क्रम में ये तय हुआ कि भारत की जनता चुनावों के जरिए अपने प्रतिनिधियों का चयन करे जो आंतरिक शासन के लिए ब्रितानी हुकूमत को अपने सुझाव देंगे। इसके लिए राजधानी दिल्ली में एक सदन के निर्माण का निर्णय लिया गया। ब्रितानी हुकूमत ने इस सदन के निर्माण का जिम्मा ब्रिटिश वास्तुकार हर्बर्ट बेकर को सौंपा जिन्होंने शुरू में एक त्रिकोणीय भूखंड पर तीन खंडों वाला एक प्लान प्रस्तावित किया था। पर नई बन रही राजधानी के मुख्य वास्तुकार एडविन लुटियंस ने बेकर के इस डिजाइन का विरोध किया और इसके बजाय एक वृत्ताकार, कॉलोजियम जैसी योजना प्रस्तावित की। लुटियंस की योजना के अनुसार बेकर को अपने मूल डिजाइन को फिर से बनाना पड़ा। नए संसद भवन का वर्तमान प्रस्ताव इसी पुराने अस्वीकृत प्रस्ताव का पुनरावर्तन प्रतीत होता है।

चौंसठ योगिनी मंदिर मध्यप्रदेश (फोटो साभार विकीमीडिया कामन्स)

संसद भवन की संरचना मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर से प्रेरित है, पर इस इमारत के निर्माण में कई परिवर्तन और संशोधन देखने को मिलते हैं। वृत्ताकार संसद भवन का बाहरी व्यास 174 मीटर है। इसके भीतर तीन मुख्य कक्ष/ खंड विधान सभा, चेंबर ऑफ प्रिंसेस और राज्य परिषद के रूप में तैयार किए गए थे। एक-दूसरे से 120 डिग्री पर स्थित, तीनों खंड आपस में आंगन से जुड़े हैं और इनके मध्य में सेंट्रल हॉल है। 
अपने समय के हिसाब से तकनीकी रूप से काफी विकसित और भारतीय वास्तुकला के कई तत्व समेटे संसद भवन की इमारत के निर्माण के वक्त कमरों/चेंबर्स को इस तरकीब से डिजाइन किया गया है और अकॉस्टिक टाइल्स भी लगाई गईं थीं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चेंबर में हर व्यक्ति सदस्य स्पीकर को स्पष्ट सुन सके। 1928 में इसके पूरे होने के बाद अगले साल 1929 में लुटियन्स ने इसमें एक और मंजिल बनवाई। तब से आज तक भवन में अन्य कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि समय के साथ बदलती जरूरतों के हिसाब से इमारत को अपडेट किया गया, मरम्मत की गई है, साथ ही संसद भवन की लाइब्रेरी और संसद भवन एनेक्सी भी बनाए गए। 1947 में आज़ादी के बाद परिषद सदन का नाम बदलकर संसद भवन रखा गया। तीनों मुख्य कक्ष यानी विधानसभा, प्रिंसेस चेंबर और राज्य परिषद क्रमशः लोकसभा, राज्यसभा और संसद पुस्तकालय के रूप में उपयोग किए जाने लगे। सेंट्रल हॉल को संयुक्त बैठकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
संसद भवन एक जीवित विरासत स्थल है। यह कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी रहा है, जिसमें 15अगस्त 1947 की रात को पंडित जवाहरलाल नेहरू का ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ और संविधान को औपचारिक रूप से अपनाए जाने से एक दिन पहले डॉ. बीआर आंबेडकर का ‘ग्रामर ऑफ एनार्की’ भाषण शामिल है। सेंट्रल हॉल ने भारतीय संविधान के बनने के दौरान हुई अनगिनत गहन बहसें और चर्चाएं देखी हैं। संसद भवन के सुशोभित सभाकक्षों में से न जाने कितनी प्रतिष्ठित हस्तियां और सांसद रोज़ गुज़रते रहे। इनमें से कुछ तो आज भी यहां मूर्तियों और चित्रों के रूप में अमर भी हैं। अब इस समृद्ध विरासत को किनारे कर एक नए संसद भवन के निर्माण की योजना समझ से बाहर है।

हर्बर्ट बेकर द्वारा प्रस्तावित पहला नक्शा

नए संसद भवन की जरूरत का एक मुख्य कारण सीटों के परिसीमन को बताया जाता है। हालांकि परिसीमन का मुद्दा अत्यंत जटिल और विवादास्पद है। इसके अनुसार जिन राज्यों की जनसंख्या ज्यादा बढ़ी है, वहां उसके अनुपात में लोकसभा और राज्यसभा की सीटें भी ज्यादा होंगी। यही कारण है कि साल 2001 में इसे 25 वर्षों के लिए टाल दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2061 तक देश की जनसंख्या का वृद्धिदर स्थिर होने और उसके बाद गिरावट का अनुमान लगाया गया है। यह घटती प्रजनन दर से भी पैदा होता है। इसका मतलब यह होगा कि सांसदों की संख्या अगर बढ़ती भी है, तो ऐसा केवल 40 वर्षों के लिए होगा। निश्चित रूप से इस छोटी अवधि के लिए एक नया संसद भवन पूरी तरह अनावश्यक है। यहां इस बात पर गौर करना भी ज़रूरी है कि सदस्यों की बढ़ी हुई संख्या के साथ उनके पास सदन में अपने विचार रखने के लिए उपलब्ध समय और सीमित हो जाएगा। इसलिए इतनी बड़ी इमारत का निर्माण करने से पहले ऐसे और इससे जुड़े हुए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक नए संसद भवन के निर्माण के पक्ष में सरकार द्वारा 1920 के दशक में बने संसद भवन की आयु और इसकी संरचनात्मक और भूकंपीय अस्थिरता को महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है। हालांकि किसी भी ठोस डाटा या रिपोर्ट के अभाव में इस बात को प्रमाणित करना कठिन है। गौर करने की बात यह भी है कि इस क्षेत्र में इसी के समान आयु, इसी तरह और तकनीक से बनी हुई कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें राष्ट्रपति भवन भी शामिल है – तो क्या यह सब भी असुरक्षित हैं? इसके अलावा असुरक्षित रूप में इसे संग्रहालय में परिवर्तित करने का मतलब होगा कि हम यहां आने वाली आम जनता और पर्यटकों को जोखिम में डाल रहे हैं। सरकार का यह प्रस्ताव कि मौजूदा संसद भवन के जीर्णोद्धार और मरम्मत के लिए एक नया संसद भवन बनाना है, जो पहले से भी बड़ा हो, काफी अटपटा है। टैक्सपेयर की पूंजी से एक बहुत बड़ी लागत पर इस विशाल इमारत का निर्माण न केवल पैसों की बर्बादी है बल्कि दोबारा इस्तेमाल के उन सिद्धांतों के खिलाफ होगा, जो दुनिया भर में ऐतिहासिक इमारतों और विरासत के संरक्षण के लिए आदर्श माने जाते हैं। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ़िनलैंड, जर्मनी और कई अन्य प्रगतिशील देशों ने अपनी संसद की ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोद्धार करके दोबारा इस्तेमाल किया है।
मौजूदा संसद भवन के एक प्रारंभिक अध्ययन से हमें पता चलता है कि सेंट्रल हॉल को लोकसभा हॉल के रूप में उपयोग किया जा सकता है। सिर्फ आंतरिक व्यवस्था के बदलने से यहां कम से कम 800 सदस्यों को आराम से बैठा सकते हैं। इसी तरह राज्यसभा वर्तमान लोकसभा हॉल में लाई जा सकती है। सेंट्रल हॉल में संसद के संयुक्त या विशेष सत्र आयोजित किए जा सकते हैं। एक नए संसद भवन का निर्माण करके एक ठीकठाक काम करने वाली इमारत को छोड़ना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। वैसे भी नया संसद भवन दिल्ली के मास्टर प्लान में निर्दिष्ट एक पार्क में प्रस्तावित किया गया है, जिसमें बड़े छायादार पेड़ लगे हुए है। पेड़ों को काटकर निर्दिष्ट सार्वजनिक स्थान पर निर्माण न केवल हर दृष्टि से गलत है बल्कि दिल्ली मास्टर प्लान का उल्लंघन भी है। गौर करने की बात है कि इस प्रस्ताव और संसद भवन के नए डिज़ाइन को विभिन्न सांविधिक निकायों और एजेंसियों द्वारा फटाफट मंज़ूरी मिलती जा रही है, जबकि इनमें कुछ संस्थाएं तो ऐसी हैं जिनका गठन ही केवल इस क्षेत्र- सेंट्रल विस्टा के वास्तुकला और योजना का संरक्षण करने के लिए किया गया था। 
इन तमाम सवालों से ऊपर एक सवाल ये है कि जब देश कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है, संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या रोजाना एक लाख पर पहुंचने वाली है, अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का नितांत अभाव है , कल कारखाने करीब करीब बंद हैं, उत्पादन दर गिरी है, जीडीपी अब तक के सबसे निचले स्तर पर है और बेरोजगारी का दानव अपना मुंह फैलाता जा रहा है तब क्या इस देश को 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक नये संसद भवन के निर्माण की वाकई जरुरत है ? मालूम होता है जैसे किसी ने ठान ही लिया है कि कीमत जो भी हो इस योजना को आकार देना ही है। दुर्भाग्यवश, देश किसी किसी जीती-जागती ऐतिहासिक विरासत को इस तरह छोड़ देना उन सभी भारतीयों के अपमान के समान है, जिनका प्रतिनिधित्व यह संसद भवन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

माफीनामों का ‘वीर’ : विनायक दामोदर सावरकर

Post Views: 202 इस देश के प्रबुद्धजनों का यह परम, पवित्र व अभीष्ट कर्तव्य है कि इन राष्ट्र हंताओं, देश के असली दुश्मनों और समाज की अमन और शांति में पलीता लगाने वाले इन फॉसिस्टों और आमजनविरोधी विचारधारा के पोषक इन क्रूरतम हत्यारों, दंगाइयों को जो आज रामनामी चद्दर ओढे़ हैं, पूरी तरह अनावृत्त करके […]

बस ज़रा और कांग्रेस होने की जरूरत है

Post Views: 196 शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग कई मायनों में ऐतिहासिक रही। इस बहुत कामयाब बैठक के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस वापस लौट रही है। बस उसे ज़रा और कांग्रेस होने की जरूरत है! ● शकील अख्तर कांग्रेस के लिए काम करने वाले बहुत लोग हैं। अपने […]

‘उसने गांधी को क्यों मारा’- गांधी हत्या के पीछे के ‘वैचारिक षड्यंत्र’ को उजागर करती किताब

Post Views: 254 गांधी की हत्या, उसके कारण, साजिश और ‘विकृत मानसिकता’ के उभार को अपनी हालिया किताब ‘उसने गांधी को क्यों मारा ‘ में लेखक अशोक कुमार पांडेय ने प्रमाणिक स्त्रोतों के जरिए दर्ज किया है। ● कृष्ण मुरारी ‘भारत एक अजीब देश है। इस देश में सत्ता हासिल करने वालों को नहीं त्याग […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture