उन्नाव रेप पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया
गोरखपुर में पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया, धरना दिया, बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन आयोजित किया और राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ लालटेन जुलूस निकाला। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर सुरहिता करीम, डॉक्टर वजाहत करीम, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय, निवर्तमान शहर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरी, तौकीर आलम, महेन्द्र मोहन तिवारी, डॉ. प्रमोद शुक्ला, डॉ. इंद्रजीत सिंह लीडर, सुमित पांडेय, संजीव सिंह सोनू, अनवर हुसैन, अजय सिंह, दिलीप निषाद, विकास द्विवेदी, उमेश चन्द्र खन्ना, उदयवीर सिंह, मदन कुमार त्रिपाठी, उजैर खॉ, सदानंद पांडेय, श्रीमती प्रेम लता चतुर्वेदी, अनिल सोनकर आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।