कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के ‘कहर’ से तीसरी लहर की आशंका बढ़ी
● पूर्वा स्टार ब्यूरो
देश में दूसरी लहर का भी पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ है कि तीसरी लहर की आशंका ने होश उड़ा दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी आशंकित है कि यह देश में तीसरी लहर का सबब बन सकता है। कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैलता है और देश के कई हिस्सों में इसके मामले भी सामने आ रहे हैं। इससे कोरोना की थमती जंग को काबू करने में सरकारों को लगता है फिर से नए सिरे से मशक्कत करनी पड़ेगी। महज बयानबाजी या टीकाकारण के खोखले दावों या वादों से काम नहीं चलने वाला है।
वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ में सरकार ने चिंता भी जताई है।
तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। यह देश में दूसरी लहर के दौरान कहर ढाने के लिए ज़िम्मेदार माने जाने वाले डेल्टा का ही नया वैरिएंट है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसी नये वैरिएंट के 22 मामले महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों में मिले हैं। महाराष्ट्र में विशेषज्ञ पहले ही डेल्टा प्लस वैरिएंट के कारण तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं। अब केंद्र सरकार भी इस पर चिंतित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया निष्कर्षों के आधार पर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को इनके कुछ जिलों में पाए गए कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी है।