गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने लगाया पोस्टर- कुलपति लापता, खोजने वाले को नकद इनाम की घोषणा
● पूर्वा स्टार ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्र हों, कर्मचारी हों या शिक्षक, सभी के बातचीत का केंद्र यह पोस्टर ही है। पोस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति के लापता होने को लेकर है।
छात्रनेता मनीष ओझा की ओर से 19 मार्च को विश्वविद्यालय के कई विभागों और कार्यालय भवन पर चस्पा पोस्टर में कुलपति के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।
पोस्टर में लिखा है, कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह आरामतलब, रसूखदार और तानाशाह हैं। वे पिछले कई महीनों से गायब हैं। छात्रों से मिलते नहीं हैं जिससे विद्यार्थियों की समस्याएँ दिनोंदिन बढ़ रही हैं। पोस्टर में कहा गया है कि कुलपति को ढूंढने वाले को 101 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।

संबंध में छात्रनेता मनीष ओझा ने बयान जारी कर कहा है कि कुलपति कभी कार्यालय में नहीं बैठते जिससे विद्यार्थी अपनी छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए दरबदर भटक रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।