गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने लगाया पोस्टर- कुलपति लापता, खोजने वाले को नकद इनाम की घोषणा

Read Time: < 1 minutes

● पूर्वा स्टार ब्यूरो 

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्र हों, कर्मचारी हों या शिक्षक, सभी के बातचीत का केंद्र यह पोस्टर ही है। पोस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति के लापता होने को लेकर है। 

छात्रनेता मनीष ओझा की ओर से 19 मार्च को विश्वविद्यालय के कई विभागों और कार्यालय भवन पर चस्पा पोस्टर में कुलपति के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। 

पोस्टर में लिखा है, कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह आरामतलब, रसूखदार और तानाशाह हैं। वे पिछले कई महीनों से गायब हैं। छात्रों से मिलते नहीं हैं जिससे विद्यार्थियों की समस्याएँ दिनोंदिन बढ़ रही हैं। पोस्टर में कहा गया है कि कुलपति को ढूंढने वाले को 101 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। 

संबंध में छात्रनेता मनीष ओझा ने बयान जारी कर कहा है कि कुलपति कभी कार्यालय में नहीं बैठते जिससे विद्यार्थी अपनी छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए दरबदर भटक रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related

ओवैसी मीडिया के इतने चहेते क्यों ?

Post Views: 110 मीडिया और सरकार, दोनो के ही द्वारा इन दिनों मुसलमानों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें सही समय पर बताया जा सके कि उनके सच्चे हमदर्द असदउद्दीन ओवैसी साहब हैं। ● शकील अख्तर असदउद्दीन ओवैसी इस समय मीडिया के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। उम्मीद है […]

मोदी सरकार कर रही सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण!

Post Views: 65 ● अनिल जैन विपक्ष शासित राज्य सरकारों को अस्थिर या परेशान करने के लिए राज्यपाल, चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आदि संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग तो केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह-सात सालों से समय-समय पर किया ही जा रहा है। लेकिन […]

प्रियंका क्रीज पर और धरी रह गई फील्डिंग!

Post Views: 237 उत्तर प्रदेश की तीन बड़ी पार्टियों के नेता मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और मायावती अभी तक इस खुशफहमी में डूबे हुए थे कि कांग्रेस कहीं नहीं है, और बाकी दो भी कमजोर हैं। मगर प्रियंका के क्रीज पर पहुंचते ही सारी फिल्डिंग बिखर गई। हाफ पिच पर आकर उन्होंने दो ही लंबी हिट […]

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture